अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम को ज्ञापन
जबलपुर। रानीदुर्गावती यूनिवर्सिटी अपना शैक्षणिक विस्तार कर रही है।जिसमें इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, पैरामेडिकल, मैनेजमेंट आदि कोर्स प्रारम्भ किये जाने है।लेकिन भूमि ना होने के कारण विश्वविद्यालय इस पाठ्यक्रम को चालू नहीं कर पा रहा है। इस समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मीडिया को बताया कि जिला ग्रामीण सिहोरा के द्वारा RDVV के विस्तार हेतु सिहोरा में हरगड़ क्षेत्र में अनुपयोगी लगभग 500 एकड़ भूमि उपलब्ध है जिसमे 100 एकड़ सरकारी जमीन RDVV के लिये उपलब्ध की जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अनुविभागीय अधिकारी चन्द्र प्रकाश गोहल को मुख्यमंत्री, राज्यपाल, व उच्च शिक्षा मंत्री के नाम एक साथ ज्ञापन दिया गया। इस समस्याओं को लेकर ज्ञापन देते वक्त नगर अध्यक्ष आशीष सोनी, विभाग संयोजक शिवम चौरसिया, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य दीपक साहू, आनंद श्रीवास, ऋषभ द्विवेदी, रामस्नेही सेन, राजवीर वासुदेव, रोशन साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर