अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
एन एच 30 मोहनिया बायपास पर हुआ हादसा
जबलपुर दर्पण रिपोर्टर मनीष श्रीवास
पनागर थाना से प्राप्त जाानकारी में बताया गया कि एन एच 30 पर मोटरसाइकिल में सवार होकर जबलपुर की ओर जााते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हादसा इतना भीषण था कि दोनों भाई मोटरसाइकिल से हवा में उछल कर सड़क पर जा गिरी। सिर में गंभीर चोट आने पर एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरे भाई घायल होने से हालत नाजुक बनी हुई है ।जिसका इलाज जबलपुर में चल रहा है।
घटना स्थल पर पहुँँची पुलिस जानकारी के मुताबिक बुढ़ाकर निवासी छोटू बर्मन पिता गुुड्डा बर्मन 20 वर्षीय व धीरज बर्मन 23 वर्ष दोनों लोग बाईपास पर पहुंचे ही थे, उसी समय सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों भाई हवा में उछल गए और सिर के बल सड़क पर जा गिरे जिससे एक ने मौके पर तोड़ा दम। दूसरे की हालत नाजुक : सड़क पर गिरते ही खून की धार फूट पड़ी और दोनों भाई घायल हालत में काफी देर तक मौके पर पड़े रहे। हादसे की सूचना पर पनागर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए मेट्रो अस्पताल जबलपुर के लिए रवाना किया लेकिन अस्पताल पहुँचने के पहले रास्ते में ही छोटू बर्मन 20 वर्ष की रास्ते में मौत हो गई, वही धीरज बर्मन की हालत नाजुक बताई जा रही है । जिसका इलाज जबलपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ धारा 304 ए का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।