अज्ञात वाहन की टक्कर से युवती की मौत
गुस्साई भीड़ ने रोड को किया जाम
जबलपुर दर्पण सतना जिला ब्यूरो सुधाकर त्रिपाठी जानकारी के मुताबिक नगर परिषद वार्ड नंबर 4 की निवासी आरती रावत साइकिल से निमुआ अपने घर जा रही थी सतना रीवा रोड जो काफी व्यस्त रोड मानी जाती है अज्ञात वाहन ने महिला को जोरदार ठोकर मार दी इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने रोड को जाम कर दिया घटना के तुरंत बाद रामपुर बघेलान के विधायक विक्रम सिंह विक्की भैया उपस्थित हुए पुलिस बल भी आ पहुंचा सतना डीएसपी रामपुर टी आई घटनास्थल पर कुछ देर बाद मौजूद हुए भीड़ बढ़ती देख रामपुर विधायक तथा डीएसपी के समझाइश के बाद रोड का जाम खुला पुलिस के अनुसार घटना की जांच की जा रही है रामपुर पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में प्रयासरत है।