अधूरा पड़ा लाखों रुपए का भवन,अब होने लगा जर्जर

- निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत कूंड़ा ने करवाया था निर्माण कार्य
- जनपद डिंडोरी के ग्राम पंचायत कूंड़ा गांव का मामला
नंद किशोर ठाकुर डिंडोरी।
जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कूंड़ा गांव में ग्राम पंचायत भवन के पास बना एक शासकीय भवन जो वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है।बताया गया कि लगाए गए दरवाजे, खिड़की आदि भी जर्जर होने लगी है, ग्रामीणों की मानें कुछ साल पहले निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत कूंडा द्वारा लाखों रुपए खर्च करके भवन का निर्माण करवाया गया था, जो पिछले कई वर्षों से अधूरा पड़ाड़ा हुआ है। लाखों रुपए का भवन अधूरा होने के चलते स्थानीय ग्रामीणों सहित पंचायत प्रतिनिधि भी भवन का उपयोग नहीं कर पा रहे,कारण कि भवन पिछले कई वर्षों से यूं ही अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत द्वारा पैसे का अहरण भी कर लिया गया है, लेकिन निर्माण कार्य को यूं ही अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को लाखों रुपए की लागत से बनी भवन का लाभ नहीं मिल पा रहा।
दरवाजा, खिड़की होने लगी है गई जर्जर
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत कूंडा द्वारा कुछ वर्ष पहले ही लाखों रुपए की लागत से भवन का निर्माण करवाया गया था,जो वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। भवन की प्लास्टर,फर्स, पुताई सहित अन्य काम अभी तक अधूरा पड़ा हुआ हैं। भवन में लगाए गए दरवाजे, खिड़की आदि भी जर्जर होती जा रही है, जिम्मेदारों द्वारा वर्षों से भवन की देखरेख व मरम्मत कार्य नहीं करवाई जिसके चलते असामाजिक तत्वों का डेरा भी भवन के आसपास ही रहता है। भवन खुला क्षेत्र में होने से गांव के आवारा मवेशी भी भवन के अंदर ही बैठकर आराम फरमाते हैं, बावजूद वर्षों से अधूरा पड़ा भवन मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं और अधूरा पड़ा भवन को पूरा कराए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है।