अनियमितता और तानाशाही के खिलाफ विरोध
जबलपुर दर्पण ब्यूरो
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल मीडिया प्रवक्ता रमेश चौबे और रेलवे कोच फैक्ट्री शाखा के मीडिया प्रभारी दिवाकर गुप्ता ने बताया मसीहा डॉ .आर .पी भटनागर जी द्वारा मंडल चिकित्सालय में व्याप्त अनियमितता और CMS के द्वारा अपनाए जा रहे तानाशाही हिटलरशाही रवैये के खिलाफ और रेल कर्मचारियों को इस कोरोना काल में उच्च अस्पतालों में रेफर करने में आ रही अड़चनों की शिकायतों पर आज संघ के महामंत्री अशोक शर्मा जी और मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय जी को निर्देशित किया गया इसलिए चिकित्सालय में संघ के महामंत्री अशोक शर्मा जी मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे कार्यकारी अध्यक्ष एम .एस .पूरी, उपाध्यक्ष के.एन गुप्ता,बिरेश तिवारी आलोक त्रिपाठी, कमलेश परिहार, चक्रेश जेन, हरिओम मिश्रा,परमजीत सिंह ,अमित सोनी, अखिलेश शुक्ला, जगदीश साहू ,शशि शर्मा ,मनोज चौरसिया राहुल पाठक, राजेश मिश्रा ,गौरव साहू अनिकेत गुप्ता ,पुलकित अग्रवाल, शुभम माहेश्वरी आदि शामिल हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जबरदस्त नारेबाजी और प्रदर्शन के बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल जिसमें महामंत्री अशोक शर्मा राजेश पांडे ,के.एन. गुप्ता ,बिरेश तिवारी शामिल थे CMS से मिलकर सभी समस्याओं को लेकर विरोध दर्ज कराया।