अनुपम सिंह भदौरिया द्वारा पत्रकारों को पिस्टल दिखाकर दी गई जान से मारने की धमकी

अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में खनिज माफिया का आतंक चरम सीमा पर है इनके द्वारा अवैध रूप से पत्थर खनिज का दोहन लगातार किया जा रहा है। अगर मीडिया वाले अवैध पत्थर उत्खनन तथा पत्थर निकालने के लिए किए जा रहे ड्रीलिंग व ब्लासटिंग किये जाने की फोटो या वीडियो बनाता है , तो उसके साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी जाती है। ऐसी घटना दिनांक 15/08/2020 को ग्राम बांधामार मे स्थापित शालिग्राम मिनरल्स के संचालक अनुपम भदौरिया एवं उसके गुर्गे बसंत जयसवाल तथा उसके साथियों द्वारा पत्रकारों के साथ गाली गलौज तथा पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई है। सूचना मिलने पर पत्रकार पुरन चंदेल, रमेश तिवारी व अरुण पाल सिंह ग्राम बांधामार में स्थापित शालिग्राम मिनरल्स के पास गए जहां पर बारूदी विस्फोट कर पत्थर निकालने के लिए ड्रिलिंग मशीन लगाकर होल किया जा रहा था। पत्रकारों द्वारा उक्त कार्य की फोटो खींचकर वीडियो बनाकर क्रेशर से लगी बगल की जमीन जिसमें रमतिला एवं धान की फसल बोयी गयी थी। उस जमीन के मालिक फूल सिंह गोड़ ग्राम बांधामार की बाइट लेकर लौट रहे थे। उसी समय स्कॉर्पियो गाड़ी से अनुपम भदौरिया व उसके गुर्गे उतरे। बसंत जयसवाल भी वहीं पर था उनके द्वारा पत्रकारों को बुलाकर गंदी एवं जातिगत गाली दी गई तथा पिस्टल दिखाकर कहा गया कि इस क्रेशर के तरफ आए तो जान से जाओगे। गाली देकर पत्रकारों को वहां से भगाया गया अगर पत्रकार वहां से नहीं जाते तो उनके साथ कोई भी घटना घट सकती थी। अनुपम भदौरिया बसंत जायसवाल व उनके गुर्गो द्वारा गाली गलौज किए जाने व जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत पत्रकारों द्वारा थाना राजेंद्रग्राम में की गई है। शिकायत पर अनुपम सिंह भदौरिया , बसंत जयसवाल एवं उनके साथियो पर धारा 294, 506, 34 की कायमी कर जांच की जा रही है।
पत्रकारों में आक्रोश:- खनिज माफिया अनुपम भदौरिया एवं उसके साथियो द्वारा पत्रकारों के साथ की गई इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते सभी पत्रकार लामवंद हो गए हैं। उनके द्वारा कहा गया है कि उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो पत्रकारों द्वारा सांसद तथा कलेक्टर, एसपी को भी ज्ञापन दिया जाएगा।
इनका कहना है
आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी
खेम सिंह पेंद्रो
थाना प्रभारी राजेंद्र ग्राम