अनुपयोगी साबित हो रहा लाखों रुपए की लागत से लगा ट्रांसफार्मर
उज्जवला योजना के तहत महीनों पहले लगाया गया था नया ट्रांसफॉर्मर
रम्मू सिंह राठौर।डिंडोरी/समनापुर।
जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरिया गांव के घमसी टोला में उज्जवला योजना के तहत विद्युतीकरण का कार्य विभाग द्वारा कराया गया था। बताया गया कि योजना के तहत लाखों रुपए खर्च कर विभाग द्वारा गांव के घमसी टोला में ट्रांसफार्मर लगाया गया था जो आज तक बंद पड़ा है,विभाग द्वारा लम्बे समय से बंद पड़े ट्रांसफार्मर को चालू कराने कोई ठोस पहल नहीं की जा रही,स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो ट्रांसफार्मर लगने के कुछ महीनों तक चलने के बाद से ही अभी तक ट्रांसफार्मर बंद पड़ा हुआ है।खुले क्षेत्र में बंद पड़ा ट्रांसफार्मर की देखरेख व सुरक्षा व्यवस्था के कोई पुख्ता इंतजाम जिम्मेदारों द्वारा नहीं कराए गए हैं,जबकि गांव में विद्युत की समस्या बनी रहती है।बताया गया कि गांव के घमसी टोला में लंबे समय से लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है,आज भी दर्जनों परिवार लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं,समस्या से निजात दिलाने शासन प्रशासन द्वारा लाखों रुपए खर्च करके नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था,जो महीनों से बंद पड़ा हुआ है।स्थानीय लोगों ने जल्द ही बंद पड़े ट्रांसफार्मर को चालू करवाए जाने की मांग की गई है,ताकि ग्रामीणों को लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सके।