अब हॉटस्पॉट वाले जिलों से भी जारी होंगे ई-पास
मध्यप्रदेश शासन ने जारी किए नवीन दिशा-निर्देश
मण्डला।ई-पास जारी करने के संबंध में मध्यप्रदेश शासन द्वारा नवीन दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिसके तहत् हॉट स्पॉट वाले जिलों से भी लोगों को पास जारी किए जा सकेंगे।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के कोरोना संक्रमण के हॉट स्पॉट जिले इंदौर, उज्जैन, भोपाल, धार, खण्डवा एवं खरगोन जिलो से अन्य जिलों के लिए मेडिकल इमरजेंसी, मृत्यु अथवा विवाह कार्यक्रम के अतिरिक्त ई-पास जारी नहीं किये जा रहे थे। इसमें भी शिथिलता प्रदान करते हुए अब इन जिलों से भी अन्य जिलों की भाँति कलेक्टर द्वारा प्रदेश के अंदर अन्य जिले में यात्रा की अनुमति होगी, किन्तु यह अनुमति मात्र एक बार ही दी जा सकेगी, जिससे इसका दुरूपयोग न किया जाये।
शासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिले में आने वाले हर नागरिक का चिकित्सीय परीक्षण किया जाये। चिकित्सकीय परीक्षण करवाने के उपरांत कोरोना संक्रमण हेतु संदिग्ध पाए जाने पर अनिवार्यतः 14 दिवस के लिए संस्थागत क्वारेंटाइन एवं सामान्य पाये जाने पर 14 दिवस का होम क्वारेंटाइन करवाया जावेगा। इन सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप/सार्थक ऐप डाउनलोड कर उपयोग करना अनिवार्य होगा।