अभियान के तहत की गई पॉलिथीन जप्त
दमोह। जिला कलेक्टर तरुण राठी के निर्देश एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे के मार्गदर्शन में स्वच्छता टीम द्वारा गंदगी भारत छोड़ो अभियान मध्य प्रदेश अंतर्गत अपशिष्ट उत्सर्जन को कम करने के 4आर, रीसाइकिल, रीयूज रिड्यूस एवं रिफ्यूज पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान के नेतृत्व में शहर में पॉलीथिन प्रतिबंध पर कार्यवाही की गई। टीम के द्वारा नगर में पॉलिथीन 50 माइक्रोन से कम क्रय विक्रय एवं भंडारण जप्त कर चालानी कार्यवाही कर जुर्माना किया गया। टीम के द्वारा बाकोली चौराहे पर दो भाई प्लास्टिक रविंद्र कुमार जैन बलराम वाधवानी राजेश ट्रेडर्स बाराद्वारी महेंद्र कुमार राजेश सचदेवा बस स्टैंड रोड जोगेंद्र डॉक्टर दुआ के पास एवं अन्य स्थानों पर अमानक पॉलीथिन पर कार्यवाही कर कुल 2 किलो 600 ग्राम पॉलिथीन जप्त की गई और 1300 रुपये का जुर्माना किया गया। दुकानदारों को अमानक पॉलीथिन 50 माइक्रोन से कम उपयोग न करने की हिदायत दी गई। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश अपशिष्ट नियंत्रण अधिनियम 2004 की धारा 03 एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंध नियम 2016 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पॉलिथीन के विक्रय भंडारण परिवहन व उपयोग को संपूर्ण प्रदेश में 24/5/ 2017 से प्रतिबंधित किया गया है। जिसको लेकर स्वच्छता टीम के द्वारा पॉलिथीन के उपयोग को रोकने के लिए नगर पालिका दमोह के द्वारा कपड़े के थैले वितरित किए गए एवं पॉलिथीन के उपयोग को रोकने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही मास्क ना लगाने पर व्यक्तियों पर जुर्माना किया गया। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान सतीश नामदेव अराफात खान अभिषेक शुक्ला विष्णु साहू शंभू विश्वकर्मा पुष्पेंद्र साहू एवं आरक्षक अभिषेक जैन की उपस्थिति रही।