अलाउद्दीन मोड़ से जेल रोड पर बनने वाली सड़क पर उठाए सवाल
समस्या समाधान समिति के अध्यक्ष ने लगाए सीएमओ पर गंभीर आरोप
मैहर। अलाउद्दीन मोड से लेकर जेल रोड तक मुख्य सड़क जो जर्जर हो चुकी थी जिसको लेकर बहुत सारे जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों ने उस रोड की मरम्मत के लिए आवाजउठाई कुछ दिनों पहले नगरपालिका के अध्यक्ष धर्मेश घई के द्वारा उस जमीन का भूमि पूजन किया गया और रोड बनाने से पहले खुद ही गई। समस्या समाधान समिति के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने आरोप लगाए हैं कि सीएमओ के द्वारा बिना इन्फ्राट्रक्चर डिजाइन के उस रोड को खोद दिया गया जिससे आने जाने में परेशानी होती है वन वे रूट चालू है जिससे आवागमन अवरुद्ध होता है एक्सीडेंट भी हुई जिसमें कई लोग घायल हुए अगर उनके पास डिजाइन तैयार नहीं था तो रोड को खोदने की आवश्यकता क्यों पड़ी पहले डिजाइन तैयार कर लेना चाहिए था उसके बाद ही सड़क निर्माण के लिए सड़क को खोदना चाहिए था। मैहर नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला में बताया की सड़क बनाने में जिस कंक्रीट का इस्तेमाल होता है वह इन्फ्राट्रक्चर डिजाइन का इस्तेमाल होता है वह नक्शा रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज से बनकर आ गया है अब जल्द ही सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा।