अवैध कफ सिरप का परिवहन करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर दर्पण जिला रीवा ब्यूरो
एक व्यक्ति संजू तिवारी नाम का एक मोटर सायकल स्लेटी रंग के लाल काले रंग के पिढू बैग में नशीला कफ सिरफ पदार्थ अवैध रूप से बिक्री करने हेतु नगमा तरफ से जवा जा रहा हेतु हमराह स्टाफ के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को मय मोटर सायकल के पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम संजू उर्फ संदीप तिवारी पिता कल्लू उर्फ संगमलाल तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी भखरवार थाना जवा का होना बताया जिसके लाल काले रंग के पिडू बैग की तलाशी ली गयी तो बैग के अंदर PLENTEOUS कंपनी की WELCYREX कफ सिरफ की नशीली 65 नग शीशियाँ होना पाया गया।प्रत्येक शीशी 100 ML की जिसमें प्रत्येक 5ML में 10 MG कोडीन फॉस्फेट की मात्रा का होना लेख है । प्रत्येक शीशी में मूल्य 132 रुपये लेख है । कुल 65 शीशियों की कीमत 8580 रुपये है मौके की समस्त कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक MHOADM6610 होण्डा कंपनी की साइन स्लेटी रंग की आरोपी के कब्जे से गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी संजू उर्फ संदीप तिवारी पिता कल्लू उर्फ संगमलाल तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी भखरवार थाना जवा का यह कृत्य धारा 8 / 21,22,29 एनडीपीएस एक्ट , 5 / 13 ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 के तहत पाये जाने से गिरफ्तार किया गया व आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध थाना जवा में अप.क्र .227 / 2020 धारा 8 / 21,22,29 एनडीपीएस एक्ट , 5 / 13 ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी उपरोक्त को आज दिनांक 23/08/2020 को जे.आर पर पेश माननीय न्यायालय किया गया है ।
जब्ती सामग्री:- कुल:- 65 शीशियों की कीमत 8580 रुपये एवं एक मोटरसाइकिल क्रमांक MHOADM6610
गिरफ्तार आरोपी का नाम:- संजू उर्फ संदीप तिवारी पिता कल्लू उर्फ संगमलाल तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी भखरवार थाना जवा जिला रीवा
सराहनीय कार्य:- उपरोक्त कार्यवाही में सउनि बी.पी.वर्मा , प्र.आर .701 कल्याणचन्द्र पाण्डेय , आर .929 प्रेमलाल रावत का योगदान रहा है ।