असुरक्षित खाद भंडारण मामले को लेकर उठ रहे सवाल

सोसाइटी में पर्याप्त स्टॉक रखने की नहीं है कोई व्यवस्था
डिंडोरी, नंद किशोर ठाकुर।
जिले के समनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकर्रामठ मैं स्थित सोसाइटी मैं पर्याप्त स्टाक रखने की व्यवस्था नहीं है, जिस कारण किसानों के लिए आए खाद्य को सोसाइटी से दूर असुरक्षित स्थान बनवासी सेवा मंडल की एक भवन में रखवा दिया गया है, जहां भवन के आसपास हमेशा असामाजिक तत्वों का डेरा बना रहता है। बताया गया कि भवन के दरवाजे,खिड़की भी जर्जर होने लगे है, ऐसे असुरक्षित स्थान पर लाखों रुपए का खाद जिम्मेदारों द्वारा रखवा दिया गया है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के कोई ठोस इंतजाम जिम्मेदारों द्वारा नहीं कराई गई। असुरक्षित रखे खाघ की सुरक्षा को लेकर लोगों ने सवाल उठाए हैं।
भवन ना होने से बन रही समस्या गौरतलब है कि कुकर्रामठ सोसाइटी अंतर्गत लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांवों के सैकड़ों किसान आते हैं, भारी मात्रा में खाद की खपत भी हर साल क्षेत्र में होती है, ऐसे में पर्याप्त मात्रा में स्टाक रखने में जिम्मेदारों को परेशानी होती है। बताया गया कि भवन ना होने से समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जिससे स्टाफ सहित किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।