आए दिन गड्ढे में फंसते हैं बड़े वाहन
सतना।एलएनटी कंपनी के कर्मचारियों के हरकत से शहर के साथ साथ ग्रामीण के लोग भी परेशान
अमरपाटन से सुआ, मढ़ी,भीष्मपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क पर के एलएनटी द्वारा कर दिया गया बड़ा स रोड पर गड्ढा,आए दिन गड्ढे में फंसते हैं बड़े वाहन एलएनटी के हरकत से ग्रामीण परेशान,हादसे का बना रहता है खतरा,प्रशासन को खबर होने के बावजूद भी नहीं होती कोई कार्रवाई।
संवाददाता योगेंद्र मिश्रा अमरपाटन जिला सतना मध्यप्रदेश दैनिक जबलपुर दर्पण समाचार पत्र