आज दस और पॉजिटिव मिले,एक ही परिवार के चार शामिल
जबलपुर। आज गुरुवार को सुबह मिली जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के दस नये पॉजिटिव प्रकरण सामने आये हैं । कोरोना पॉजिटिव आये व्यक्तियों में पूर्व में संक्रमित मिले व्यक्ति के सम्पर्क में आये महावीर काम्प्लेक्स सदर निवासी 63 वर्षीय पुरुष एवं 55 वर्ष की महिला, सदर बाजार गली नम्बर सोलह निवासी 60 वर्ष का पुरुष, नई बस्ती कजरवारा निवासी 47 वर्ष की महिला, दद्दा नगर निवासी मेट्रो हॉस्पिटल के बिलिंग सेक्शन का 36 वर्ष का कर्मचारी, पूर्व संक्रमित के सम्पर्क में आये रानी दुर्गावती वार्ड फुलवारी निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य 23 और 28 वर्ष के युवक एवं 21वर्ष की युवती व 30 वर्ष की महिला, दीक्षित कॉलोनी चुंगी नाका निवासी पूर्व में संक्रमित मिले व्यक्ति के सम्पर्क में आने वालों में शामिल 31 वर्ष की महिला शामिल है ।