आत्मनिर्भर भारत पर आयोजित ई-संवाद मे युवायो मे भरा जोश।
नरसिंहपुर । आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिये माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को सार्थक करने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला नरसिंहपुर द्वारा आत्मनिर्भर भारत ई-संवाद आयोजित किया गया । जिसमें भाजपा प्रदेश मंत्री व युवा मोर्चा प्रभारी पंकज जोशी ,भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष डाँ अभिलाष पांडे ,राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी , भाजपा जिलाध्यक्ष इंजीनियर अभिलाष मिश्रा वर्चुवल प्लेटफॉर्म ज़ूम एप्प पर जिले के कोने कोने में फैली युवा तरुनाई के साथ उपस्थित हुए! जिसमे मोदी सरकार 2.0 के प्रथम वर्ष पर केंद्र सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक निर्णयों के संदर्भ में सारगर्भित चर्चा हुई! इसके पश्चात आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतु सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया । लगभग डेढ़ घंटे चले ई-संवाद में समन्वयक युमो प्रदेश महामंत्री कृष्णपाल झाला, संचालन युमो जिलाध्यक्ष विनीत नेमा व आभार प्रदर्शन जिला महांमत्री दीपक ठाकुर, आशीष कौरव द्वारा किया गया । तकनीकी सहयोग प्रदेश से नियुक्त रोहित चौहान व जयवर्धन सिंह एवम जिला सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कोष्ठी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।