आबकारी पुलिस द्वारा पकड़ी गई लाखों की शराब।
आरोपी गिरफ्तार उसका वाहन जप्त।
जबलपुर। शराब के चाहने वालों को अपनी जान से भी ज्यादा प्यारी होती है शराब। और शराब का अवैध धंधा करने वालों को कानून से खिलवाड़ करने का मौका मिलता है लेकिन जब आबकारी विभाग के अधिकारी हरकत में आते हैं तो शराब के अवैध व्यापारियों को लेने के देने पड़ जाते हैं सूचना के आधार पर आबकारी अमले ने पनेहरा पेट्रोल पंप के पास एक स्विफ्ट कार को घेर कर रोक लिया। तलाशी लेने पर उसमें अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई। शराब की पेटियों को जप्त कर लिया साथ ही वाहन को भी। और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। आबकारी इंस्पेक्टर जी एल मरावी ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में है। आरोपियों के विरुद्ध शराब के अवैध तस्करी के लिए धारा 34 के तहत कार्यवाही की गई है यह संज्ञेय अपराध है। अतः आरोपी के विरुद्ध रहने अथवा जमानत पर छूट जाने का निर्णय अदालत पर निर्भर करता है।