आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

रीवा। शासन निर्देशों के अनुक्रम में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में कलेक्टर रीवा इलैया राजा टी के आदेशानुसार एवम सहायक आबकारी आयुक्त रीवा श्री यशवंत धनोरा के निर्देशन में वृत्त चाकघाट में आबकारी संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही की गई ।जिसमें भनिगवा बजरहा टोला में सुनीता वर्मा के मकान से 05 लीटर कच्ची मदिरा एवम 200 किलोग्राम लाहन,अमरजीत वर्मा के मकान से 200 किलोग्राम लाहन,दीपक चर्मकार के मकान से 02 लीटर कच्ची मदिरा एवम 100 किलोग्राम लाहन ग्राम गोहटा में नाथूलाल मांझी के मकान से 15 लीटर कच्ची मदिरा,ग्राम डोरी में भुवनेश्वर मांझी के मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन ,मुन्नीदेवी मांझी के मकान से 15 लीटर कच्ची मदिरा एवम 200किलोग्राम लाहन,अंगुरा देवी कोल के मकान से 02 लीटर कच्ची मदिरा,राजेश मांझी के मकान से 05 लीटर कच्ची मदिरा ग्राम लाही में गुड्डी देवी मांझी के मकान से 500 किलोग्राम लाहन ,छोटेलाल मांझी के मकान से 200 किलोग्राम लाहन,राजू मांझी के मकान 100 किलोग्राम लाहन,शिवराम मांझी के मकान से60 किलोग्राम लाहन बरामद कर प्रकरण कायम किये गए।
आज की कार्यवाही में 44 लीटर कच्ची मदिरा एवम 1660 किलोग्राम लाहन बरामद किया गया।
सम्मिलित स्टाफ़
उपनिरीक्षक
अभिमन्यु पाठक,
शबनम बेगम
अभिषेक त्रिपाठी
मनोज बेलबंशी
आरक्षक
सतीश तिवारी
उमाकान्त तिवारी ,अमित सिंह चौहान, अशोक श्रीवास्तव