आबू दर्शन कर उमरिया लौटा ब्रह्माकुमारीज दल
उमरिया। स्थानीय शांति मार्ग स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रह्माकुमारी आश्रम द्वारा विगत 16 फरवरी 2020 को ब्रह्माकुमारी आश्रम की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन व संस्था के मीडिया प्रभारी भ्राता एस कुमार के सानिध्य में जिले से लगभग एक दर्जन जिज्ञासु भाई बहनों व माताओं का दल ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान गया जहां पर उन्होंने बाबा मिलन के महा संगम मे शामिल होकर अपने को धन्य महसूस कर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल शिव बाबा का ध्वजारोहण हुआ जिसकी पुष्प वर्षा से पूरा शांतिवन महक उठा।बाबा मिलन मे गये जिज्ञासओ मे भ्राता श्रवण कुमार दुबे, भ्राता धीरेन्द्र सिंह,भ्राता आशीष कुमार,दुबे बी,के,भ्राता एस, कुमार,बहन गोल्डी दुबे ,बहन आशा खडेलवाल,बहन माया सिंह,बहन मंजू मिश्रा, सुदामा गुप्ता माता,सावित्री दुबे माता,केतकी मिश्रा आदि दर्जनों जिज्ञासुओ ने बाबा का दीदार किया वहां उन्होंने शांतिवन पांडव भवन नक्की झील दिलवाड़ा मंदिर गुरु शिखर अचलगढ़ अचलगढ़ पीस पार्क सन सेट अंबा देवी मंदिर गब्बर पर्वत आदि के स्थानों से परिचित हुए उन्होंने ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पवित्रता सफाई एवं मैनेजमेंट की सराहना करते हुए कहा कि हमने चारों धाम की यात्रा की लेकिन ऐसी सुव्यवस्थित व्यवस्था हमें ब्रह्मा बाबा के विश्वविद्यालय में देखने को मिली और हम ऐसा चाहेंगे कि जिले के लोग स्थानीय ब्रह्माकुमारी आश्रम शांति मार्ग से जुड़ने के पश्चात माउंट आबू, पांडव भवन एक बार अवश्य पहुंचे ब्रम्हाकुमारी दल के वापस होने पर उमरिया रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत करने पहुंचे जिज्ञासु में टी टीआई देवचरण खुरसेल ,चंद्र प्रकाश तिवारी पूर्व बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के साथ एडवोकेट समाजसेवी व सभी बीके भाई बहनों को चाहने वाले उपस्थित हुए श्री खुरसेल द्वारा बैंड बाजों के साथ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन वह उनके साथ गए दल का पुष्प हारो एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया ,तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी बहन जी ने सभी स्वागत कर्ताओं को प्रसाद देकर उनका मुख्य मीठा कराया।