आरक्षकों के बाद अब उचेहरा टीआई भी कोरोना पॉजिटिव
सतना। जिले में कोरोना वारियर्स के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। पुलिस के आरक्षकों और प्रधान आरक्षक के बाद अब सतना जिले के एक पुलिस इंस्पेक्टर यानी थाना प्रभारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।सतना में कोरोना संक्रमित होने वाले कोरोना वारियर्स की सूची में सोमवार को एक और नाम जुड़ गया है। उचेहरा थाने में घुस चुके कोरोना वायरस ने थाना के आरक्षकों के बाद अब उचेहरा के टीआई भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रीवा के वायरोलॉजी लैब से आई जांच रिपोर्ट में उचेहरा टीआई कृष्ण कांत शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। दो दिन पहले 15 अगस्त को आई जांच रिपोर्ट में उचेहरा थाना के दो आरक्षकों की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।गौरतलब है कि सतना जिले में अब तक नर्स ,प्राइवेट प्रेक्टिशनर डॉक्टर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , आशा कार्यकर्ता, पुलिस आरक्षक और प्रधान आरक्षक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्राइवेट डॉक्टर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। मैहर थाना के आरक्षक ,एसपी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक ,धारकुंडी थाना के प्रधान आरक्षक और उचेहरा थाना के आरक्षकों के बाद अब उचेहरा थाना के टीआई भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उचेहरा टीआई कोरोना संक्रमित होने वाले सतना जिले के पहले टीआई हैं।