इंसान है इंसानियत का मान रखते हैं
हमारे रक्त से किसी की जान बचे इसलिए हम अक्सर रक्तदान करते हैं -रक्तदान गौ सेवा संगठन मंडला
मण्डला-कोरोना वायरस महामारी के चलते अभी मंडला शहर के सभी अस्पतालों में रक्त की कमी हो रही है जिससे पीड़ित महिला, बच्चों व अन्य मामलों में पीड़ितों को रक्त नहीं मिल पाता है।
इसके चलते मंडला शहर की रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी संस्था रक्तदान गौ सेवा संगठन के सदस्यों के द्वारा प्रतिदिन शहर के सभी अस्पताल में पिडितों के लिए ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया जा रहा है।
वहीं संगठन के द्वारा लगातार ब्लड बैंक में ब्लड की कमी ना हो इसलिए लोकडाऊन के समय भी (संगठन प्रमुख) गौ पुत्र दिलीप चन्दौल के मार्गदर्शन में केम्प लगाकर ब्लड डोनट करवा रहे हैं आज ये संगठन का लोकडाऊन मे दूसरा केम्प हैं 10/05/2020 /को ककईया में केम्प लगाया गया अध्यक्ष प्रदीप बरया के साथ मनहरन पटेल, विवेक पटेल, सोनल पटेल ने सम्भाली कमान वही आज दिनांक 12/05/2020 को अंजनीया में ब्लड डोनट केम्प लगाया गया अंजनीया केम्प की जिम्मेदारी ब्लाक अध्यक्ष मयंक अग्रवाल उपाध्यक्ष अंकुश झा एवं पूरी टीम ने सम्भाली।
आज के ब्लड डोनेट कैम्प मे सभी नियमों का पालन करते हुए सभी रक्तवीर सेनेटाइजर मशीन से होते हुए स्कैनिंग एवं बी. पी. माप के बाद किया गया रक्तदान। इस मे ब्लड डोनेट केम्प में अहम भूमिका इनकी रही। राज कुमार अग्रवाल, विवेक परिहार, राहुल जैन, हरिशंकर नामदेव, पंकज मलिक, डॉ दिलीप चन्दौल, अंकुश झा, सचिन गुप्ता, अमन पटेल, रुपेश पटेल, निखिल कुम्हरे, कोमल झरिया, गजेंद्र झरिया, विपिन अग्रवाल, अखिलेश पटेल, नितेश पटेल, अन्नू भाई आज के रक्तदाता भारत झरिया, विमल पटेल, शिवा विश्वकर्मा, मुकेश झा, सचिन अग्रवाल, विपिन परधान, सूरज मूलचंदानी, सुधांसु साहू, सूर्यनारायन सोनी,अंकित यादव, सतीश यादव, मोती नंदा, शिवम हरदहा, जगदीश साहू, सुमेश पटेल, दीपक बन्देवार, राजदीप पटेल, दिनकर परते,निखलेश पटेल, निकुंज पटेल, लोकेश पटेल, शिवम पटेल,सत्यम पटेल, सुमित पटेल, डॉ पुनीत झा, विक्की साहू, हर्षित पटेल,गोविन्द पटेल, निखिल पटेल, गुलसन झरिया मयंक अग्रवाल एवं मातृशक्तियो मे करिश्मा साहू ने अपने जन्म दिवस पर पहली बार रक्तदान किया। मेडिकल टीम से ये रहे उपस्थित डॉ आसुतोष मरावी, ब्लड बैंक अधिकारी डॉ राकेश खरे एवं प्रभारी डॉ अनुश्री हरदहा, लैब टेक्निसियन यदुराज चौरसिया, राहुल चौरसिया, निर्मला मार्को, सुनील धुर्वे, सफीक खान एवं अंजनिया स्टाफ का सहयोग रहा।
रक्तदान गौ सेवा संगठन “(मंडला मध्यप्रदेश) के एक एक सभी सदस्यों की अहम भूमिका रहती है आप सभी की सेवा का ही फल है कि सेवा के क्षेत्र में संगठन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है आप सभी सदस्यों की रात दिन की मेहनत ओर लगन है जो आज संगठन मध्यप्रदेश में नम्बर एक पर है सेवा में वही गौ पुत्र दिलीप चन्दौल की भूमिका सराहनीय रहती है जो पूरे संगठन को एक परिवार की तरह सम्भाल कर रखते हैं वहीं पूरे लोकडाऊन के समय 45 दिनों से भी वही सेवा चल रही है जो पूरे 4 साल से लगातार सेवा हो रही है रक्तदान के साथ साथ चोटिल गाय माता का इलाज एवं गौ माता बैल को रोटी भूसा तो कुत्तों को रोटी बिस्कुट, तो बंदरों को रोटी चना से वही वृक्षारोपण तो भूखे लोगों के लिए कच्चा अनाज सभी सेवाओं को सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुए सेवा की गई है।
आप सभी लोग भी सरकारी नियमों का पालन करे....
लोकडाऊन का पालन करे....
रक्तदान- महादान
करके देखो अच्छा लगता है