उच्च शिक्षा मंत्री ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा
ऑनलाइन परीक्षाओं के संबंध में हुआ विचार-विमर्श
भोपाल। मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षायें ऑनलाइन करवाये जाने पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षाओं के लिये विद्यार्थियों को लाॅग इन आईडी जारी की जाये। साथ ही कुछ विद्यार्थियों के माध्यम से परीक्षा का मॉकड्रिल भी करवाया जाये। जिससे ऑनलाइन परीक्षा में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। मंत्रालय में आयोजित विभागीय बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के महाविद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किये जाये। बैठक में अतिथि विद्वानों के संबंध में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला, ओएसडी डॉ. सुनील सिंह, डॉ. धीरेंद्र शुक्ला शुक्ला, डॉ. प्रगेस अग्रवाल, डॉ. पूर्णिमा लोदवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वहीं अब आॅन लाइन परीक्षा प्रक्रिया को लेकर छात्र असमंजस में है।उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि परीक्षा किस तरह आयोजित होगी और उन्हें इसके लिए किस तरह की तैयारी रखनी होगीं।इस संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी होने का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे है।वहीं छात्रों का इस पर कहना है कि यह ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत छात्रों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।क्योंकि ग्रामीण के साथ ही शहरों में भी सभी के पास स्मार्ट फोन उपलब्ध नहीं,तो ग्रामीण क्षेत्रों में इसके साथ ही नेटवर्किंग,बिजली आदि समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।