उमरार डेम मेढ़ के कटाव ने बढ़ाई लोगों की चिंता
उमरिया। जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित प्रसिद्ध उमरार डेम इन दिनों खतरे के लिए जाना जाने लगा है, सैर सपाटे के लिए शहरी व ग्रामीण लोग अब डेम जाने से कतराने लगे हैं॥ लोगों के लिए तकलीफ बन चुके डेम की इस दुर्दशा के लिए लोग हाल ही मे हुए निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को मान रहे हैं॥ मुख्यालय से केवल पांच किलों मीटर दूरी पर स्थित उमरार डेम जिसे पर्यटन स्थल के रुप मे भी जाना जाता है, जहां एक वर्ष पहले एक योजना के तहत डेम का परिदृश्य ही बदल दिया गया, एक ओर जहां डेम के ऊपरी हिस्से को पूरी तरह दीवार बनाकर पैक कर दिया गया है, वही ओवर फ्लो हेतु बनाये गये रम्प मे घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिसके कारण प्राकृतिक सौदर्य खत्म हो चुका है, वही डेम की मेंढ़ को चौड़ा कर उसमें मिट्टी के कटाव को रोकने कारगर उपाय किये जाने थे मगर कटाव तो नही रुका ऊपर से डेम के फूटने का खतरा अलग से बना हुआ है॥ करीब 13 करोड़ 9 लाख रुपये के भुगतान के बाद सारथी कंस्ट्रक्शन ग्वालियर के द्वारा किये गये घटिया निर्माण ने सरकार और योजना पर जमकर पानी फेरा है, हालांकि विभाग के अधिकारी तो बदल चुके है लेकिन कार्य की गुणवत्ता जस की तस है, जिसके लिए अब नवागत अधिकारी कार्यवाही की बात कह रहे है॥
इनका कहना है:-
इस बारे मे मुझे जानकारी अधिक नही है, जांच कराकर उचित कार्यवाही की जावेगी..