उमरिया द्वारा ऑनलाइन वेबिनार प्रशिक्षण हुआ संपन्न
उमरिया। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार चिन्हित संवेदनशील गंभीर प्रकरणों में उत्कृष्ट विवेचना, विधि एवं कमियाँ विषय पर 03दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया द्वारा किया गया है| जिसका समापन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर(भा०पु०से)पुलिस मुख्यालय भोपाल के उदबोधन के पश्चात आज दिनाँक22/07/2020 को किया गया इस समापन सत्र में सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय भी उपस्थित रहीं। उक्त कार्यक्रम में पाक्सो एक्ट भारतीय दंड विधान गंभीर अपराधों की विवेचना विधिक प्रावधान पर व्याख्यान सम्पन्न हुआ । इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता सुशील कुमार जैन(उप संचालक अभियोजन जिला रतलाम)सुश्री सीमा शर्मा(विशेष लोक अभियोजक पाक्सो एक्ट जिला रतलाम)तथा संपूर्ण तिवारी(अधिवक्ता उच्च न्यायालय जबलपुर)द्वारा वक्तव्य दिया गया। इस कार्यक्रम में 45 जिला के 228 प्रतिभागी सम्म्लित हुए। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया मुकेश वैश्य एवं उनकी सहियोगी टीम आयोजक के रूप में सम्मलित रही ।