उमा दीदी को रामबन आने के लिए दिया गया आमंत्रण
सतना। नागेद्र सिह करमऊ नि प्र करमऊ मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भारती जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती दीदी जी से भाजपा नेता व दीदी के बहुत ही करीबी माने जाने बाले सतना जिला के फायर ब्रांड नेता नागेद्र सिह करमऊ ने भोपाल जाकर उमा दीदी से मुलाकात करके क्षेत्रीय सामिस्यौ से अबगत कराया गया रामबन आने के लिए दिया गया । आमंत्रण वही भाजपा नेता नागेद्र सिह करमऊ ने बताया कि मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती दीदी जी को रामवन आने के लिए आमंत्रण दिये आमंत्रण देने पर दीदी जी ने कहा कि सच नागेद्र हम बहुत दिनों से रामबन नही गई हमारी भी इच्छा है कि रामबन आकर भगबान के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा दीदी जी के रामबन आगमन पर चुनिंदा पत्रकारो का होगा सम्मान वही भाजपा नेता नागेद्र सिह करमऊ ने प्रेस जारी बयान मे बताया कि जिस दिन मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमाभारती दीदी जी का सतना जिले के रामबन मे आगमन होगा उसी दिन रामबन मे उमाभारती दीदी जी के गरिमामयी उपास्थि मे सतना जिला के चुनिंदा देश के चौथा स्तम्भ पत्रकार इन पत्रकारो को मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती दीदी जी के हाथो से सम्मानित किया जायेगा वही दीदी ने 15 मिनट के मुलाकात मे दीदी ने कहा तु नागेद्र हमेशा खुश हाल रहेगा तुम बहुत मेहनत करते हो ऐसे ही गरीबों की मदद करते रहना एक दिन तुम बहुत आगे तक जाओगे मेरा आशीर्वाद तुम्हारे लिए हमेशा रहेगा
सुधाकर त्रिपाठी जिला सतना