‘ऊॅ नम: शिवाय शिव शम्भू’ एलबम लाँच
मुम्बई से शामी एम् इरफ़ान की रिपोर्ट।
श्रावण मास के आरम्भ होते ही हिन्दू समाज भगवान शिव की पूजा अर्चना में लीन हो जाता है। कहीं बोल बम के जयकारे की गूँज सुनाई देती है और कहीं ऊॅ नमः शिवाय का जाप चलता है। भगवान शिव को समर्पित ड्रीम्ज म्युजिक कम्पनी द्वारा एक सिंगल एलबम ‘ऊॅ नम: शिवाय शिव शम्भू’ 23 जुलाई को लाँच किया गया है। इस एलबम को यूट्यूब पर श्रोताओं से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
आपको बता दें कि, इस एलबम का गीत लिखा है योगेश प्रजापति ने और योगेश ने इसको कंपोज भी किया है। गीत के बोल को स्वर दिया है गिरीश ठाकुर और योगेश ने। निर्माता पवन जांगिड के लिए एलबम का वीडियो निर्देशित किया है आदिराज कुमावत ने। यह एलबम सावन, गाना, गूगल, प्ले म्युजिक, स्पाॅटिफाई और आईट्यूंस पर भी उपलब्ध होगा। जयपुर निवासी निर्माता पवन जांगिड इस एलबम को यूट्यूब पर रिलीज करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि, यह भक्ति संगीत सुनकर लोगों में आस्था उमड़ आएगी और अधिक से अधिक लोग इसे बार -बार सुनेंगे। वैसे इस एलबम में कई प्रांत के लोग शामिल हैं और भविष्य के अपने अन्य प्रोजेक्ट में वह अपने राजस्थान की प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना चाहते हैं।