ऋषि पाण्डे उपनगर महाराजपुर के नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त
मण्डला। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित शुक्ला एवं ग्रामीण ब्लाक बम्हनी के अध्यक्ष बेनीश्याम राय की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार ने ऋषि पाण्डे को उपनगर महाराजपुर का नगर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है । इनकी नियुक्ति से कांग्रेस संगठन में सक्रियता बढ़ेगी । इनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार, विधायक नारायण पट्टा, डॉ अशोक मर्सकोले, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, मनीष दुबे, शेख शहजाद, रामचन्द्र नंदा, श्रीकान्त कछवाहा, राजेश मिश्रा, राकेश श्रीवास बसंत कुमार बन्देवार, रामस्वरूप पटैल, आशीष यादव, दुर्गेश राय, निक्की बेन, शिवम यादव, मयूर उपाध्याय, शुभांकर यादव, शुभम तिवारी, नयन गोप सहित कांग्रेसजनों ने हर्ष व्यक्त किया ।