एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान की शुरुआत

अमरपाटन । नगर परिषद द्वारा नगर परिषद कार्यालय में मास्क बैंक का शुभारंभ कर एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान की शुरुआत की गईं साथ ही अपील की गई कि सभी अशासकीय संगठन, आम नागरिक एवं व्यापारी इस अभियान से जुड़े एवं जरूरतमंदों के लिए मास्क बैंक पहुंच मास्क दान करें।
जिससे मास्क बैंक द्वारा जरूरतमंदों को निःशुल्क मास्क उपलब्ध कराया जा सके। क्यों की और एक मास्क से अनेक जिदंगी बचाई जा सकती हैं। अतः स्वयं मास्क पहने और अन्य लोगों को भी मास्क पहनने जागरूक करें।