एक मास्क अनेक जिंदगी
उचेहरा थाना प्रभारी के के शर्मा कि अनोखी पहल
सवांददाता जयदेव विश्वकर्मा
ऊँचेहरा। ऊँचेहरा थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमे जो लोग विना मास्क लगाए घूम रहे थे।उनके ऊपर चलानी कार्यवाही की गई।और उन्हें मास्क भी दिया गया।और समझाइश दी गई की बिना कारण घर से ना निकले और समाजिक दूरी बनाए रखे।
थाना प्रभारी के के शर्मा ने बताया कि बिना बजह घर से बाहर न निकले, मास्क लगाकर की ही घर से बाहर निकले,और सामाजिक दूरी बनाकर रखे। इसमे थाना प्रभारी के के शर्मा , उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, आरक्षक प्रमोद गुप्ता , संजय तिवारी, कमल ठाकुर , शेलेन्द्र यादव, महीप तिवारी,प्रधान आरक्षक रामप्रकाश बागरी ने कार्यवाही की।