एमपी में बेकाबू हुआ कोरोना
नागौद विधायक कोरोना पॉजीटिव
भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। एक के बाद एक विधायक और मंत्री इसकी चपेट में आ रहे हैं। एक तरफ जहां बीजेपी के पूर्व मंत्री और नागौद से विधायक नागेंद्र सिंह की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी विधायक राहुल सिंह लोधी, सुनील शर्मा और विधायक जयसिंह के बाद अब एक और विधायक की कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं ब्यावरा के कांग्रेसी विधायक गोवर्धन दांगी का कोरोना से निधन हो गया था। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के गृह जिले चौराई से कांग्रेसी विधायक सुजीत सिंह चौधरी की रिपोर्ट कोरोना वायरस है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। विधायक ने लिखा कि शनिवार सुबह उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके अलावा सतना जिले के नागौद से भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह की आज कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। इसके बाद पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक नागेंद्र सिंह इलाज के लिए भोपाल रवाना हो गए हैं। असल में 2 दिन बाद 21 सितंबर से विधानसभा सत्र शुरू होना है। इसके पहले एक के बाद एक विधायकों के कोरोना संक्रमित होने से न सिर्फ कांग्रेस में बल्कि बीजेपी में भी हड़कंप मचा हुआ है। यहां बताने लायक होगा कि हाल ही में कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी, अनूपपुर से विधायक सुनील सर्राफ और बालाघाट से विधायक संजय सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके पहले भी कांग्रेसी विधायक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।मध्यप्रदेश में सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान जहां रिकॉर्ड 2552 नए केस सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में अगस्त के मुकाबले सितंबर में दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। शुक्रवार को आई कोरोना वायरस रिपोर्ट में संक्रमित आंकड़ा एक लाख 458 तक पहुंच गया।