नगर विकास के लिए एमबी पावर प्लांट ने दिए 30 लाख
अनुपपुर/जैतहरी ।
आज एमबी पावर लिमिटेड जैतहरी द्वारा संपत्ति कर की अंतरिम राशि 3000000 (तीस लाख ) रुपए नगर परिषद जैतहरी में जमा किया गया,इस राशि को नगर के विकास के लिए खर्च किया जाएगा।इसकी जानकारी नपाध्यक्ष श्री मति नवरत्नी विजय शुक्ला ने दी है।
मोजर बेयर पावर प्लांट द्वारा अब तक तीन किस्तों में एक करोड़ 5 लाख रुपये दिए जा चुके हैं अभी और भी पैसे बकाया।इस दौरान एमबी पावर के श्री दुबे,सीएमओ राममिलन तिवारी एवं विजय शुक्ला मौजूद रहे।