एसपी ऑफिस में सौंपा गया ज्ञापन
सतना।करसरा गांव के युवा को जान से जान से मारने की की गई थी कोशिश जिसकी एफ आई आर थाने में की गयी थी लेकन कोई करवाई अभी तक नहीं हुई यह घटना 1/08/2020 रात को करीब 9:30 बजे घर में घुसकर लाठी-डंडे, रॉड से मारा गया मारपीट के प्रार्थी के भाई शिवकांत शुक्ला को सिर में गंभीर चोट लगी है उसे जान से मार देने की नियत से उसे मारा गया पीड़ित को सतना अस्पताल से रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया कोरोना काल की वजह से रीवा में एडमिट नहीं किया जिसके कारण सतना बिरला हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। एक बार मारने के बावजूद वह अपराधी नहीं मान रहे और जान से मारने की लगातार धमकियां दे रहे हैं। पीड़ितों ने निवेदन किया है इन अपराधियों को जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन सौंपने में शिवमोहन शुक्ला, देवेंद्र शुक्ला, चंद्रशेखर शुक्ला, राघव शरण शुक्ला, महेंद्र शुक्ला, हेमंत शुक्ला, काम इंद्र अवस्थी, नीलमणि शुक्ला, ललिता शुक्ला एवं रुकमणी शुक्ला जी, आदि।