एसपी के आदेश पर रेत माफियओं के खिलाफ शुरू की मुहिम
अवैध रेत का परिवहन करते डम्फर चालक पकड़ा गया, वाहन मालिक की तलाश
जबलपुर। लगातार पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
थाना प्रभारी चरगवाॅ उप निरीक्षक रीतेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आज विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि डम्फर क्रमंाक एमपी 20 जीए 8915 का चालक डम्फर में चोरी की रेत भरकर ग्राम सालीवाड़ा तरफ जा रहा है। सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये सालीवाड़ा के पास मुखबिर के बताये हुये उक्त नम्बर के डम्फर को रोक कर चैक किया गया तो डम्फर मे रेत भरी हुई थी जिसके सम्बंध मे पूछताछ करने पर डम्फर के चालक अरविंद भूमिया उम्र 40 वर्षिय निवासी गंगई चरगवाॅ ने बताया कि डम्फर मालिक बाबूलाल गोटिया निवासी नुनपुर के कहने पर उक्त रेत धरती कछार घाट से चुराकर बेचने के लिये ले जा रहा था, डम्फर को जप्त करते हुये चालक अरविंद भूमिया एवं डम्फर मालिक बाबू लाल गोटिया के विरूद्ध धारा 379, भादवि 109 भादवि एवं 4/21, 53 म.प्र. गौण खनिज अधिनियम के तहत अपराध ंपजीबद्ध करते हुये डम्फर चालक अरविंद भूमिया को अभिरक्षा मे लेते हुये डम्फर मालिक बाबूलाल गोटिया की सरगर्मी से तलाश जारी है।