कंटेनमेंट एरिया को समाप्त करने के आदेश जारी
करेली के लक्ष्मी नारायण वार्ड का कंटेनमेंट एरिया समाप्त
नरसिंहपुर, 27 अगस्त 2020. जिला दंडाधिकारी श्री वेद प्रकाश ने करेली के लक्ष्मी नारायण वार्ड में पूर्व में घोषित कंटेनमेंट एरिया को समाप्त कर दिया है। इस स्थान पर अब कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं होने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर के प्रस्ताव पर जिला दंडाधिकारी ने उक्त स्थान का कंटेनमेंट एरिया को समाप्त करने के आदेश जारी किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किये गये हैं।