कच्ची,दलदल भरे रास्तों से आवागमन
आजादी के दशकों बाद भी नहीं बन पाई पक्की सड़क
डिंडोरी/शाहपुर। डिंडोरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़िया कला के पोषक ग्राम कुरूवारा रैयत के सैकड़ों ग्रामीण आज भी कच्ची व दलदल भरी मार्गों से आवागमन करने के लिए मजबूर हैं।आज़ादी के दशकों बाद भी ग्रामीणों को कच्ची व कीचड़ बड़े मार्गों से होकर ही आवागमन करना पड़ता है,जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है, बावजूद लंबे समय से बनी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है,जिससे स्थानीय ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है।
- नहीं पहुंच पाते चार पहिया वाहन
गौरतलब है कि मुड़ियाकला से कुरुवारा को जोड़ने वाली बहूउपयोगी लगभग दो किलोमीटर मार्ग आज भी कच्ची है,जिस कारण बरसात के मौसम में मार्ग पर चार पहिया वाहन नहीं चल पाते,मरीजों को खाट में बैठा कर सड़क मार्ग तक लाना पड़ता है,गर्भवती महिलाओं सहित परिजनों को भी काफी परेशानी होती है,कारण की पहुंच मार्ग पर कीचड़ वा दलदल से भरी हुई है, जहां पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा है,स्थानीय लोगों ने जल्द ही कच्ची मार्ग को पक्की करवाए जाने की मांग शासन प्रशासन से की गई है।ताकि लंबे समय से बनी समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल सके।