कटनी जिले के युवाओं को मिल रही आर्मी की ट्रेनिंग
कटनी। आप सभी मित्रों को एक बात बताना चाहता हूं में जिसमें मुझे बहोत खुशी हो रही हैं कि में कुछ दिनों से देश के लिए मेरे जिले युवाओं से आर्मी की ट्रेनिंग व आर्मी में जाने के लिये प्रोत्साहित कर रहा था और सभी भाईयो बहेनो को मिलता तो उनसे जरूर पूछता था कि आप क्या करना चाहते हो वो मुझसे ज्यादा तर यही बोलते थे कि हमे भईया आर्मी में जाना है मुझे बहोत खुशी होती थी कि मेरे प्यारे भाई और बहन मातृ भूमि के लिए बहुत अच्छा सोचते हैं देशे के लिए सोचते है आज मेने ऐसे ही एक शख्श से बात की ओर वो सख़्श मेरे लिए बहोत महत्वपूर्ण व्यक्ति बन गए जी है में उनकी बात कर रहा हु जो निरंतर कई सालो से वीर युवाओं को आर्मी में जाने के लिए तैयार करते है निःशुल्क ट्रेनिंग देते है में उनका वाट्सअप नम्बर आप सभी दोस्तों और मेरे जो खास दोस्त है जो अपनी मातृ भूमि के लिए कुछ करना चाहते है वे इस नम्बर पर मेसज कर के उन महोदय से बात कर सकते है। जो यह देश भक्ति का काम कर रहे हैं जिनका नाम है बलवंत सिंह देवड़ा उनका मोबाइल नंबर- 81200 81048 ये हैं ।