करंट से नवयुवक की मौत
मण्डला/नैनपुर। ग्राम निवारी में एक घर में करंट लगने से 1 युवक की मौत हो गई बताया गया है सौरभ राय के घर कुछ काम चल रहा था लोहे की रॉड नीचे से छत पर दी जा रही थी 2 मज़दूर छत पर नीचे शिव पिता नोखे रजक 22 वर्ष था जो लोहा के ईगल पकड़ा हुआ था छत को छूती हुई 11के व्ही लाइन थी जिस पर ईगल टकरा गया जिस से मोके पर ही दर्द नाक मौत शिव की हो गई होस्पिटल शिव को म्रत हालत में लाया गया ग्राम सालीवाड़ा डिठौरी निवासी सौरभ राय ने निवारी कॉलेज के सामने मकान बनाया है जिसपर काम चल रहा था मज़दूर भी इनके ग्राम ग्राम सालीवाड़ा का है जो छुटी होकर जा ही रहा था और दुःखद घटना घट गई नियमो का माप दंड होने के बाद भी होनी होकर रहती है।।विद्युत मण्डल ने मोके पर पंचनामा बनाया है पुलिस को डयूटी डॉक्टर नही सूचना दी है आगे की जांच नैनपुर पुलिस कर रही है