कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का दिया संदेश
जबलपुर। कोरोना की लड़ाई में हम फ्रंटलाइन वारियर्स और कोरोनावारियर्स की बात करें तो निश्चित ही उनका योगदान अतुलनीय है और सराहनीय सम्माननीय है। लेकिन इसके साथ ही स्वयं आगे बढ़कर पीड़ित मानवता की निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले लोग भी कोरोनावारियर्स की तरह ही सम्मानित हैं उनका भी जज़्बा प्रेरणादाई है। ऐसे ही कोरोनावायरस को रेड क्रॉस सोसाइटी ऑफ इंडिया और कलेक्टर महोदय ने सम्मानित किया। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद और गरीबों एवं बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन के सहयोगी बने स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों का आज बुधवार को भी जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से कलेक्टर भरत यादव ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया।
हिंदू उत्सव समिति के संयोजक शरद अग्रवाल और हिंदू उत्सव समिति के सदस्य और जबलपुर दर्पण के सिटी रिपोर्टर दीपक तिवारी दिव्य, के अलावा स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सम्मान का यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक सात में आयोजित किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर भरत यादव ने बैंकों और राशन की दुकानों में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने तथा मूक पशुओं को आहार उपलब्ध कराने में निभाई गई भूमिका के लिये भी समाज सेवी एवं स्वयंसेवी संगठनों का जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित भी मौजूद थे ।