करें योग, रहे निरोग का संदेश दे रहा है मॉर्निग ग्रुप।
गाडरवारा। मॉर्निग ग्रुप सालीचौका का योगाभ्यास लगातार चार वर्षों से नित्य प्रतिदिन जारी है। पहले योग शाला रामजानकी मंदिर में आयोजित की जाती थी लेकिन लॉक डाउन के बाद से बसूरिया रोड पर डीके पैलेश में लग रही है जिसमें प्रतिदिन 2 मिनट तालियां बजाई जाती हैं। उसके बाद सूर्य नमस्कार सूक्ष्म व्यायाम अलोम विलोम कपाल भारती सभी प्रकार के योगाभ्यास नित्य प्रतिदिन किए जा रहे हैं। इस समय कोरोना के संक्रमण काल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए योगाभ्यास अति आवश्यक है। इसका यह संदेश देने के लिए मॉर्निग ग्रुप निरंतर कार्य कर रहा है।