करेली पुलिस के हत्थे चढ़ा ट्रक टायर चोर गिरोह।
7 दिन के भीतर ही 3 आरोपी माल सहित धर दबोचे।
करेली। शहर में विगत दिनों से ट्रको के टायर गिरोह सक्रिय था। ग्वालियर मुरैना के चोरों ने दीपक शर्मा करेली निवासी के पेट्रोल पंप में खड़ा ट्रक चुरा कर ले गए थे। करेली पुलिस ने 7 दिन के भीतर ही इस 3 आरोपी माल सहित धर दबोचे। जिसमे आरोपी अमर सिंह, अफसर खान, सगीर खान को गिरफ्तार किया गया। एस पी अजय सिंह ए एस पी राजेश तिवारी के निर्देशन में एस डी ओ पी अर्जुन उइके के मार्गदर्शन में टी आई अनिल सिंघई एवं सहयोगी एस आई रोहित पटैल दीप्ति मिश्रा साउनि अर्जुन बघेल प्रआर.पुनीत कटारे सुरेंद्र शर्मा कुलदीप सोमकुंवर राजेश बागरी,सतेंद्र बागरी,संजय ठाकुर, धारासिंह इत्यादि सहित एक टीम का गठन किया गया जिसके बाद करेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली।