करोना बना कमाई का जरिया मरीजों के साथ हो रहा खिलवाड़
रामभरोसे चल रहा है सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल
जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का पूरा फायदा उठा रहे हैं जिम्मेदार
सतना। जिला अस्पताल में कोरोना महामारी में आये पैसे का इस कदर बंदरबांट किया जा रहा है। जिसकी सुध लेने वाले कोई नहीं यहां आलम ये है कि यहां इलाज के नाम पर सभी उपकरण हैं लेकिन चलाने वाले कोई टेक्नीशियन ही नहीं। कोविड का खतरा दिनों दिन बढ़ रहा है ।कोविड के नाम पर जिला चिकित्सा अधिकारी केवल खाना पूर्ति कर रहे हैं । आज कोविड पेसेंट को यदि वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है तो वेंटिलेटर में टेक्नीशियन न होने का बहाना बनाकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया जाता है। और रीवा रेफर कर दिया जाता है आलम यह कि मरीज को मौत के मुहाने में छोड़ कर पल्ला झाड़ लिया जाता है। तभी वहीं यदि जिम्मेदार अधिकारियों से बात की जाती है तो उनका फोन ही नहीं उठता है केवल कोविड में आये हुए बजट का बंदरबांट किया जा रहा है नाम के वेंटिलेटर हैं लेकिन कोई टेक्नीशियन ही नहीं है
क्या कहना है जिम्मेदारों का
वहीं जब इस सम्बंध में डॉ प्रवीण श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने ने कहा कि यहाँ वेंटिलेटर की सुविधा ही उपलब्ध नहीं। मरीज को रीवा रेफर करवा दिया जाता है