कलेक्टर ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों को सम्मानित
जबलपुर। क्लेक्टर भरत यादव ने आज कक्षा 10वीं एवं 12वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय बरगीनगर के छात्रों को बेहतर अंक अर्जित करने के लिये सम्मानित किया। जवाहर नवोदय विद्यालय बरगीनगर के कक्षा 12वीं एवं कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं क्रमश: कशिश जैन (91.6%) मानस जायसवाल (94.4%) एवं महेश चौधरी 94.9% (कक्षा 10वीं) को जिला कलेक्टर भरत यादव ने प्राचार्य के .जी. मल्लिकार्जन की उपस्थिति में सम्मानित किया। साथ ही कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।