कलेक्टर ने की गुरु पूर्णिमा पर्व घर में मनाने की अपील
जबलपुर । कलेक्टर भरत यादव ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे रविवार 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व अपने-अपने घर में रहकर ही मनाएं। उन्होंने अपनी अपील में कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करने के उद्देश्य से आज रविवार को एक दिन के विराम में सभी नागरिक सहभागी बनें। ताकि कोरोना के विरूद्ध जंग जीती जा सके। यादव ने लोगों से आग्रह किया है कि वे घर में ही अपने आराध्य, गुरु व मार्गदर्शक की पूजा-अर्चना कर गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाएं।