कलेक्ट्रेट परिसर में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
जबलपुर।कोरोनावायरस का डर खत्म हुआ है लेकिन खतरा बढ़ गया है। इस गंभीर विषय पर जनता में किस कदर लापरवाही हावी है यह यदि आपको देखना है तो कार्यालयीन दिवस के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर का एक चक्कर लगा लीजिए लोग बाग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते और बिना मास के घूमते नजर आ जाएंगे टोकने पर भी वे माफ की अवहेलना करने से से नहीं चूकते।कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित आधार केंद्र में आधार कार्ड केंद्र में सामाजिक दूरी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है आधार कार्ड बनवाने आधार कार्ड में सुधार कराने आएंगे लोग एक दूसरे से काफी नजदीक आकर खड़े हो जाते हैं और इस तरह कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।