कलेक्ट्रेट में मास्क के लिए भटक रहे हैं आम लोग
जबलपुर। करोना को लेकर लोगों में एक और जहां जागरूकता बढ़ती जा रही है वहीं लोगों की घबराहट भी सामने आ रही है। विगत दिनों कलेक्ट्रेट में कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता के मास्क लोगों को उपलब्ध कराए जाने की बात सामने आई थी। लेकिन आज जब लोग वहां मास्क लेने पहुंचे तब उन्हें मास्क नहीं मिले। लोग भटक रहे हैं और भटक कर निराश होकर शासन प्रशासन को कोसते हुए वापस जा रहे हैं।