कुर्मी सेवा संस्थान द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था
रमेश बर्मन सिहोरा। कुर्मी सेवा संस्थान व कुर्मी् क्षत्रीय समाज के तत्वधान में किया जा रहा है भोजन वितरण का कार्य । इस महामारी के चलते कुर्मी सेवा संस्थान, जबलपुर द्वारा अप्रवासी राहगीरों को दिनांक 15 मई से लगातार भोजन वितरण, मास्क व आवश्यक दवाइयाँ वितरण का कार्य NH30 चौबे उमरिया वायपास के आगे पारस होटल से किया जा रहा है । जिसमें रोजना 700 से 1000 राहगीर मजदूरों को भोजन वितरण किया जा रहा है । संस्थान से सहयोगियों में समाज के अध्यक्ष श्री महेश पटेल, कांता प्रसाद पटैल, एड. रमेश पटैल, सुशील मासाब, के.के. पटैल, राजेश पटैल, अजय पटैल, सुजीत पटैल, अनिल पटैल, ब्रजेश पटैल, श्रीनंदन पटैल, लालजी पटैल, इंद्रकुमार पटैल, ज्ञानी पटैल, अखलेश शारदानंद पटैल, विवेक पटैल, नीरज पटैल, दिनेश पटैल, शैलेन्द्र पटैल एवं समाज अन्य सहयोगियों द्वारा सहयोग प्राप्त हो रहा है ।