कैमोर भारतीय स्टेड बैंक शाखा उप प्रबंधक सम्पत कुमार सिंह के सेवा निवृत
कटनी/कैमोर सुभाष दुबे। कैमोर भारतीय स्टेड बैंक शाखा उप प्रबंधक सम्पत कुमार सिंह के सेवा निवृत पर कैमोर साखा मे सभी स्टाप एंव परिजनो, इस्ट मित्रो सहित सम्मान समारोह मनाया गया उन्होने अपने जीवन काल का पूर्ण परिचय दिया जाते जाते अपने स्टाप को संदेश दिया बैंक का पैसा केवल कागज का टुकडा है डाकूमेन्ट है इसकी सुरक्षा का दाइत्व हमारा कर्तव्य है स्टाप के कर्मचारियों द्वारा भीगी नम आखों से सम्पत कुमार सिहं कि बिदाई धूमधाम से बैंड बाजे के साथ विदाई समारोह मनाया वरिस्ठ पत्रकार पं जागेश्वर मिश्रा विगढ़ सिघई भाई जी गुलशन चक्रवर्ती जी रामा रजक जी बिदाइ समारोह मे सहभागिता रही।