कोटर तहसील में किया गया ध्वजारोहण
एसपी त्रिपाठी जिला सतना
74 वे स्वतंत्रता-दिवस के पावन अवसर पर्व पर कोटर नगर परिषद में संचालित विभिन्न कार्यालयों में ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई एवं कोरोनावायरस संक्रमण जैसी घातक बिमारी से बचने का प्रयास किया गया सोसल डिष्टेंसी एवं माष्क का उपयोग किया गया सबसे पहले कोटर तहसील कार्यालय में तहसीलदार कोटर अजेय लाल चौधरी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी इस दौरान कोटर तहसील कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे इसी तरह कोटर थाना में निरीक्षक थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह चंदेल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी इस दौरान कोटर थाना पुलिस में पदस्थ सभी पुलिस अधिकारी और अधीनस्थ स्टाप मौजूद रहा इसी तरह शा.उ.मा.विद्यालय कोटर में संकुल प्राचार्य रमेश शर्मा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी इस दौरान एनसीसी कैडेट्स,बालक बालिकाएं और समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं और विद्यालय का स्टाप मौजूद रहा इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटर में पदस्थ डा सर्वेश सिंह पटेल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटर में पदस्थ सभी स्टाफ मौजूद रहा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे तथा संक्रमण से बचाव के लिए विशेष रूप से ध्यान दिया गया।