कोरोना काल में जरूरतमंदो की मदद
मुम्बई से शामी एम् इरफ़ान की रिपोर्ट।
बाॅलीवुड में बहुत से लोग हैं, जो जरूरतमंदो की मदद करने की हैसियत रखते हैं और बेशक बहुत से लोग बाहैसियत मदद करते रहते हैं। इनमें से कुछ ऐसे हैं, थोड़ा करके खूब प्रचार प्रसार करते हैं और दुनिया उनको ही बहुत बड़ा दानवीर समझती है। जबकि कई छुपे रुस्तम हैं, जिनकी कोशिश रहती है कि दाएं हाथ से किसी को कुछ दें तो बाएं हाथ को पता न चले। ऐसी ही एक शख्सियत का नाम है शब्बीर अली। वह इस कोरोना काल के दौरान पिछले चार महीने से एक हजार लोगों को नियमित राशन देकर मदद कर रहे हैं। स्वैग फाउंडेशन के शब्बीर अली, जिन्होंने फोटोग्राफर विजय तस्वीर के विशेष अनुरोध पर पिछले दिनों लगभग पचास मीडिया कर्मियों को भी राशन किट देकर सहायता की है। ऐसे मीडिया कर्मी, जो वास्तव में जरूरतमंद हैं। शब्बीर अली और शोहेब अली दो भाई हैं और दोनों भाइयों का एक ही ख़्याल हैं कि, जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके जरूरतमंदो की मदद की जाये। शब्बीर अली पेशे से ऐक्टर और माडल हैं। स्वैग फाउंडेशन के नाम से उनकी एनजीओ है। इसके अंतर्गत अली ब्रदर्स समाज सेवा करते रहते हैं और साथ ही बाॅलीवुड में अभिनय व माडलिंग के क्षेत्र में आने वालों का मार्गदर्शन और यथोचित सहयोग भी करते हैं