कोरोना काल में प्रयास शिक्षा समिति द्वारा राहत कार्य से लोगो की समस्यायों का हो रहा समाधान

मण्डला। प्रयास शिक्षा समिति सिझोरा ( मंडला) के द्वारा गूंज दिल्ली के सहयोग से कोविड 19 के संकट में ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार राहत कार्य के दौरान गांव के लोग मिल बैठ कर स्वयं तय करते हैं कि उन्हें उनके गांव में किन कामों की जरूरत हैं, जिस काम की जरूरत लोगों को महसूस होती हैं उसे लोग छोटे 2 समूहों में श्रमदान कर कोविड 19 के संक्रमण का बचाव करते हुए सरकार के गाइड लाइन का पालन करते हुए संपन कर अपनी समस्याओं का समाधान कर लेते हैं। और इन कामों के लिए लोगों को प्रेरित करने एवं मार्गदर्शन करते हुए कामों को गति देने का काम प्रयास शिक्षा समिति सीझोरा से श्रीमती उत्तरा अशोक परवार द्वारा किया जा रहा हैं। इसी कोरोना राहत कार्य के दौरान गत दिनों ग्राम टिकरिया एवं ग्राम भुरका टोला इन दो ग्रामो में लोगों के द्वारा दो कुंआ निर्माण कर पेय जल समस्या का समाधान किया , इसी तरह ग्राम घुरघुटी में सड़क निर्माण किया गया तथा ग्राम छात। में कृषि भूमि में कार्य किया गया । बदले में प्रयास शिक्षा समिति गूंज के सहयोग से लोगो को प्रोत्साहन स्वरूप ख द्यान सामग्री दे रही हैं। इस समय कारोना संकट के कारण साप्ताहिक हाट बाजार बंद होने से लोगों की जरूरत की सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाता जिसकी पूर्ति प्रयास शिक्षा समिति द्वारा की जा रही हैं। खाद्यान्न के अंतर्गत लोगो को चावल ,आटा, दाल, तेल, नमक, हल्दी, मिर्ची,साबुन,निरमा आदि सामग्री उपलब्ध करा रही हैं।जिससे लोगों की बाजार की समस्या हल हो रही हैं