कोरोना को पराजित करने लिया संकल्प
दमोह। कोविड-19 को पराजित करने के संकल्प को लेते हुए प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनरो ने कहा कि इस महामारी को समाप्त करने के लिए हम सब शासन-प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे। कलेक्टर तरुण कुमार राठी के निर्देश पर और जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर के मार्गदर्शन में लगातार प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर का प्रशिक्षण और बैठक का आयोजन चल रहा है। इसी क्रम में जिले के पथरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉक्टर मिंज के निर्देश पर प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर की बैठक प्रशिक्षण में चिकित्सकों ने एक संकल्प लेते हुए कहा कि सर्दी खांसी जुकाम बुखार का इलाज नहीं करेंगे। सारे ऐसे मरीजों को फीवर क्लीनिक में भेजेंगे और कोरोना को पराजित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करेंगे। बैठक उपस्थित सभी को संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर पथरिया के प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनरो की उपस्थिति रही।